मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता लगाए चुटकियो में
आज के टाइम में मोबाइल हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हर कोई मोबाइल का इस्तेमाल करता है इस मोबाइल फोन के कारण ही कभी कभी हमको परेशानी होने लगती है कभी कभी अनजान नंबर से मोबाइल पर आई कॉल देखकर आप संकोच में पड़ जाते है आखिर यह कॉल आई कहां से और किसने की यह कॉल ऐसे मे आप सोचते है कि काश कोई ऐसा साधन होता जिससे मालूम किया जा सकता कि यह कॉल आई कहां से है
वेसे तो इन्टरनेट की दुनिया पर बहुत सी ऐसी साईट है जहा आप मोबाइल नम्बर सर्च करके उसकी लोकेसन का पता लगा सकते है लेकिन ये साइटे केवल मोबाइल नंबर के ओपरेटर और लोकेसन का ही पता देती है की ये नम्बर कोन सी कम्पनी और स्टेज का है आप यहाँ क्लीक करके किसी भी मोबाइल नम्बर को सर्च कर सकते हो इस साईट पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा जो आपके काम आएगा मोबाइल नम्बर सर्च करने के बाद आपको बस मोबाइल नम्बर की लोकेसन का पता चलेगालेकिन आज मैं आपके लिए जो साईट लेकर आया हु वो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम भी बताएगी जिस नाम से वो नम्बर रजिस्टर हुवा होगा अगर आपके पास कोई मिस काल आती है तो आप इस साईट के द्वारा उस नंबर के मालिक का नाम पता लगा सकते है वेसे ये साईट अभी बहुत से नम्बर को स्पोट नहीं करती है लेकिन आने वाले टाइम में ये स्पोट करना शुरू कर देगी और इस साईट की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये आपको आपके मोबाइल के लिए भी एप्लीकेशन देती है जिसे आप अपने मोबाइल में डाल कर भी किसी भी नंबर को सर्च कर सकते है चलो अब आपको उस साईट पर लेकर चलता हु जहा से आप मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम पता लगा सकते है आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जो आपको मोबाइल नम्बर के मालिक का नाम बताएगी
Comments
Post a Comment