YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi
YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi दोस्तों आज के Modern Era में Youtube के बारें में कौन नहीं जानता है, कई लोगों के जीने खाने का साधन youtube है. YOUTUBE से कई User लाखों में कम रहे हैं. मैं भी Planning रहा हूँ अब अपने सभी Post का Video भी Guruji Tips के Youtube Channel पर Upload करूँगा. Youtube से पैसा कमाने के लिए Chanel होना जरूरी है. तो आज के Post में हम जानेंगे Youtube Channel कैसे Create करते हैं ?
आज से कुछ दिनों पहले हमने Start किया था GT_Talk Series लेकिन समय के आभाव में इस Series को Update नहीं कर प् रहा हूँ. Guruji Tips Blog के लिए मैं Content Writer भी ढूंढ रहा हूँ. यदि आप Interested हो तो Comment Box में Comment या Contact Us Page पर Contact कर सकते हैं.
Youtube Channel Create करने के लिए Google ID मतलब Gmail ID होना जरूरी है. यदि Gmail Id नहीं है तो पहले Gmail Id Create करें.
आज के समय में अपनों से जुड़े रहने के लिए Social Media एक बहुत ही अच्छा Option है, लेकिन दुःख की बात यह है हम अपनों से सिर्फ Social Media पर ही जुड़े रहना चाहते हैं. हर किसी के पास इतना समय नहीं होता कि एक दूसरे से मिलने के लिए Time निकाले. लेकिन समय निकल कर यदि आप अपनों से मिलने पहुँच गए तो वो सोचते हैं कितना जल्दी ये यहाँ से जाये! यदि आप Social Media User हो तो आप Easily अपने Well Wishers से Connect रह सकते हैं, साथ ही अपने Business को भी Promote कर सकते हैं.
वैसे तो न जाने कितनी Social Media Website और App Market में हैं, लेकिन जो सबसे ज्यादा Popular है वो हैं Facebook, WhatsApp, Youtube, Google+, LinkedIn, Twitter. इन सभी Social Media Platforms में Youtube एक ऐसा Platform है जहाँ आप Video Upload करते हो या देखते हो. Youtube Completely Video Streaming Website है.
YouTube क्या है ? What is YouTube (योउ तुबे) ?
- YouTube भी Facebook, Twitter, LinkedIn की तरह एक Social Networking Website है.
- YouTube की शुरुआत Chad Hurley, Steve Chen और Javed Karim ने 2005 में किया था.
- Youtube के ये तीनो Young Founder पहले Paypal के लिया काम करते थे.
- YouTube पर सबसे पहला Video इसके Co-Founder Javed Karim ने “Me at the Zoo” के नाम से 23 April, 2015 में Upload किया था. इस Video को Post Update किये जाने तक 42 Million Views मिल चूका है.
- लेकिन कुछ दिनों बाद Google ने YouTube को 1.65 Billion Dollar में 13 November 2006 में Purchase कर लिया.
- आज YouTube, Google की ही एक Service है.
- Youtube पर Article Post नहीं कर सकते हो.
- Youtube Channel Create कर Videos Upload कर सकते हैं.
- लेकिन एक बात का ध्यान रहे कि आपका Video YouTube के Guidelines को follow कर रहा हो.
- YouTube पर Videos Upload करने वाले को Youtuber कहते हैं.
- कई ऐसे Youtuber हैं जो Youtube पर Video Upload कर बहुत अच्छी Income कर रहे हैं.
- कई का तो Main Profession YOUTUBE (योउ तुबे) ही है.
awesome information
ReplyDeleteskandsolution